बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी का है। मृतक युवक की पहचान अरुण प्रसाद के पुत्र राजन कुमार (27) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी में मंगलवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। इस मामले में पंचमन्दिर रोड निवासी राजा सिंह सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि राजन और राजा के बीच पहले से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मंगलवार को भी माहविरी झंडा समापन के बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया। राजा सिंह ने झगड़े के दौरान राजन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोगों द्वारा घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।