यमुनानगर के कामी माजरा गांव में आज सुबह ट्यूबवेल के पास नाले में 5 वर्षीय बच्चे का शव पड़ा मिला। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बच्चा बुधवार शाम घर से लापता हुआ था। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह नाले से शव बरामद होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
5 वर्षीय बच्चा प्रिंस 5 बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव नाले में फेंका है। उन्होंने पुलिस से गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजन का कहना है कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी या जमीन विवाद नहीं था।
पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रिंस की मौत हादसे से हुई है या हत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।