उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के उत्तरीपुरा इलाके में बीती खबर ने सबको हैरान कर दिया है। जहां एक किसान को दबंगों ने बेरहमी से पीटा है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक भाई किसान को पकड़ रहा है और दूसरा उस पर लाठी से वार कर रहा है। किसान घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, फिर भी दबंग उसे मारते रहे। इस घटना के बाद किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपियों का फोटो क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा के साथ भी सामने आया है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे उनके करीबी नहीं हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के उत्तरीपुरा में लगने वाली मंडी का है। आरोप है कि इस मंडी में दबंग अमित वर्मा और उसका भाई सुमित वर्मा पहुंचे थे। उसी समय काकूपुर इलाके से आए किसान नीरज सिंह मंडी में अपने सामान लेने गया था। इसी दौरान, नीरज और अमित वर्मा, सुमित वर्मा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद, आरोप है कि दबंग भाइयों ने गाली-गलौज की। जब नीरज ने उन्हें रोका और गाली देने से मना किया, तो एक भाई ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने लाठी से वार करना शुरू कर दिया। नीरज चिल्लाने लगा, लेकिन मौके पर कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा, तब भी दबंग उसे पीटते रहे।
पीड़ित किसान नीरज बहुत जख्मी हो गया है। दबंगों ने उसे पीटने के बाद धमकी दी कि अगर किसी ने उसकी मदद की तो उसका भी यही अंजाम होगा। बाद में, नीरज के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे बाइक से अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसको कानपुर रेफर कर दिया गया है।
इस मामले में, क्षेत्र के भाजपा विधायक राहुल बच्चा का भी फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वे आरोपियों के साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि वे उनके करीबी नहीं हैं और राजनीति में मिलना-जुलना सामान्य बात है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पीड़ित नीरज के चचेरे भाई विकास सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर मारपीट की है। अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना की पूरी जांच कर रही है।