पानीपत के गांव धर्मगढ़ में पांच माह की गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति विक्रम ने इसे प्राकृतिक मौत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान सुदेश के गले पर रस्सी के निशान देखे गए। स्वजनों ने अंतिम संस्कार रुकवाकर तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्मशान घाट से नागरिक अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने सुदेश के पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
करनाल के गांव सिरसी निवासी रवि ने बताया कि सुदेश उनकी चचेरी बहन थी। करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी विक्रम से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। रवि ने बताया कि सोमवार देर शाम विक्रम ने सुदेश के पिता जसवंत को कॉल कर कहा कि सुदेश बात नहीं कर रही है और उसकी तबीयत खराब है। जब वे मौके पर पहुंचे तो सुदेश मृत अवस्था में मिली। पहले विक्रम ने कहा कि वह अचानक चक्कर खाकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। बाद में उसने दावा किया कि सुदेश बैठी हुई थी और उसे छाती में दर्द हुआ।
गले पर रस्सी के निशान देख पुलिस को दी सूचना
रात में ही शव को फ्रीजर में रखवा दिया गया था। मंगलवार को जब अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी, तभी परिजनों ने सुदेश के गले पर रस्सी के निशान देखे, जिससे संदेह और गहरा गया। तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
पति के खिलाफ मामला दर्जः थाना प्रभारी
सदर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। पति विक्रम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304बी (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।