सूटकेस में बंद मिले युवती के शव की गुत्थी को गुड़गांव पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने न केवल युवती की पहचान की है बल्कि युवती की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले दो युवकों को भी काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में से मुख्य आरोपी कैमिस्ट है जबकि उसका साथी निजी ड्राइवर है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने गला दबाकर युवती की हत्या करने की बात प्रारंभिक तौर पर कबूल की है।