पलवल के कैंप थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनीष पुत्र सचिन के रूप में हुई है, जो बीते एक सप्ताह से अपनी नानी रामो देवी, मामी संजू, मामा बीरेंदर और उनके 2 हमउम्र बच्चों के साथ उनके घर पर रह रहा था। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जब मनीष ने घर की छत पर जाकर बस के डंडे में कपड़ा बांधकर खुदकुशी कर ली। जब तक परिजन छत पर पहुंचे तो मनीष की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। परिवार ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। मृतक मनीष कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर से आया था और पूरी तरह सामान्य व्यवहार कर रहा था। मृतक के पिता सचिन ने कहा कि बेटा काफी होनहार था। वहीं उन्होनें किसी पर संदेह करने से भी उसने इंकार कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।