बिहार के वैशाली जिले में रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर प्रेम-प्रसंग के विवाद में दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या (Murder In Love Affair) कर दी। दरअसल, प्रेमिका से बढ़ती नजदीकियां युवक को बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने अपने दोस्त को घर से बुलाया और फिर चलती कार में गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, मामला हाजीपुर में नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पिछला गेट स्थित मैदान का है। मृतक की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटी युसुफपुर गांव निवासी राजकुमार साह के बेटे आदित्य कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आदित्य भी उस लड़की से बात करता था। यह बात आरोपी युवक बर्दाश्त नहीं हुई। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। मंगलवार की देर रात को आदित्य कुमार के दोस्त उसे फोन कर घर से बुलाकर ले गए थे। बुधवार की सुबह दोस्तों ने दोस्त को कार में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिर आरोपी शव को सड़क पर फेंक कर भागने की कोशिश करने लगे, तभी स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया। लेकिन सड़क जाम होने के कारण कार छोड़कर बदमाश पैदल फरार हो गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और कार को भी जब्त कर लिया है। वहीं, युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि गोली युवक के दाहिने आंख के नीचे मारी गई थी।