कैथल में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब दोनों बाइक पर सवार होकर कैथल शहर की तरफ जा रहे थे। अचानक पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, तभी सामने से आ रहे ट्रक में बाइक जा टकराई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार घायल हुआ व्यक्ति कौल गांव का बताया जा रहा है, मृतक उसके पीछे बैठा था। बाइक को साइड मारने वाला पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। SHO गीता ने बताया कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।