पहलगाम अटैक के बाद देश में अवैध रुप से रहने वाले लोगों को सरकार अपने देश वापस भेजने का काम कर रही है। इसके लिए देश के हर राज्य में सर्च अभियान चलाए जा रहे है। वहीं अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के निष्कासन के लिए भिवाड़ी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां जिला स्तर पर सघनता से सर्च ऑपरेशन कर 60 बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया, जिनमें 25 पुरुष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चे है।
भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया निष्कासन अभियान के तहत जिला पुलिस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर रही है। अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन, सीओ भिवाड़ी कैलाश चौधरी, सीओ तिजारा शिवराज सिंह के सुपरविजन में थाना भिवाड़ी, भिवाडी फैज तृतीय, चौपानकी, खुशखेडा, थाना टपुकडा के औद्योगिक क्षेत्रों एवं थाना तिजारा, शेखपुर अहीर व जैराली के क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी की पहचान के प्रयास किये गए।
सघनता से सर्च अभियान चलाया जाकर पुलिस के खुफिया तंत्र और मुखबीर की सुचना के आधार पर जिला भिवाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जहां बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे 25 पुरूष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित कुल 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।
एसपी मैत्रेयी ने जिले के समस्त व्यवसायिक संगठनों एंव स्थानीय नागरिकों से अपील है की वे अपने अधीन कार्यरत समस्त व्यक्तियों एवं किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करावें। बिना सत्यापन किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कार्य पर नहीं रखें। और ना ही किराये पर मकान देवें।