राजस्थान के कोटा शहर के पास बूंदी जिले के एक गांव में एक दुखद घटना घटी है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक पानी से भरी खदान से एक महिला और उसकी 14 महीने की बच्ची के शव बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, कैलाश नाम के एक व्यक्ति ने 24 अप्रैल को अपनी 28 वर्षीय पत्नी विनीता और 14 महीने की बेटी रिया के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में कैलाश ने बताया कि वह और उसकी पत्नी गरदा गांव में एक खदान में मजदूरी करते थे।
नमाना थाने के SHO धर्माराम जाट ने बताया कि विनीता 24 अप्रैल को घर में हुए एक छोटे से झगड़े के बाद अपनी बेटी के साथ कहीं चली गई थी और वापस नहीं आई। बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने पानी से भरी खदान से विनीता और उसकी बेटी के शव निकाले। शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे लगभग पांच से छह दिन पुराने हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।