दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के नंदरई गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पथरिया थाना क्षेत्र के नंदरई निवासी राम रतन आदिवासी को गांव के सौर आदिवासी समाज के ही 4 से अधिक लोगों ने मिलकर लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों द्वारा पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा कर दिया है। जैसे तैसे पुलिस की समझाइश के बाद शव परीक्षण के लिए भेजा गया।
लेकिन आक्रोशित मृतक के परिजनों ने नगर के संजय चौराहे पर 40 डिग्री तापमान पर महिलाओं ने चक्काजाम कर दिया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि पुराना विवाद चल रहा है जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया है।
मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या में 7 लोग शामिल है जिसमें पुलिस ने एफआईआर में 4 लोगों के नाम लिखे है। बाकी के नाम नहीं लिखने से गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम किया था। हालांकि पुलिस ने मृतक के परिजनों की बात मानते हुए जाम को खुलवाया गया।