मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दो युवकों ने मिलकर तीसरे शख्स की हत्या कर दी। सनसनीखेज मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। रिश्ते में तीनों साढू लगते थे। जहां देर रात दोनों ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया। जिसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार उसकी मौत हो गई।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मृतक फौजी आठ दिन पहले अपने ससुराल गया था। उसी दौरान पूजन के दिन आपस में तीनों साढू भाइयों में विवाद हो गया। इसी रंजिश में सोमवार देर रात दो ने मिलकर तीसरे पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट कर दी। गंभीर हालत में उसे एमवाय में भर्ती कराया गया। यहां सुबह फौजी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, आठ दिन पहले फौजी मामले में शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। लेकिन पुलिस ने उक्त मामले में कारवाई नहीं की थी। इसे लेकर दोनों परिवार के बीच रजिंश चली आ रही थी। हालांकि आज पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज किया था।