पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बम धमाके होते दिख रहे हैं और लोग डरकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट पर हमला कर दिया है। कुछ पोस्ट्स में कहा गया कि अल जजीरा चैनल ने यह फुटेज जारी किया है। ऐसे ही दावे कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किए हैं।
सच्चाई क्या है?
जब इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। हां, ये जरूर कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकता है, लेकिन कोई हमला नहीं हुआ है।