वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में सोमवार को जमीन पैमाइश करने के दौरान मारपीट होने लगा। राजस्व और पुलिस टीम वहां पर मौजूद थी इसके बावजूद भी यूवकों ने एक परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान पुलिस सिर्फ बचाव करती नजर आई। हमले में बाप-बेटी और दादा घायल हो गए। मामला बिगड़ता देख राजस्व आर पुलिस टीम भाग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण यादव सोमवार को अपने पिता मिठ्ठू यादव और बेटी कविता यादव के साथ खेत पर थे। तभी खेत नापने के लिए चांदपुर चौकी इंचार्ज के साथ क्षेत्रीय लेखपाल-कानूनगो समेत राजस्वकर्मी भी वहां पर मौजूद थे। राजस्व कर्मियों ने जरीब-फीता लेकर खेतों की पैमाइश शुरू कर दी, तो लक्ष्मण यादव ने इसका विरोध किया। टीम से पैमाइश के लिए कोर्ट का आदेश और खुद को कोई नोटिस मिलने से इनकार किया। आरोप लगाया कि पैमाइश उसके खेत को कब्जा करने की नीयत से हो रही है। खेत में काम कर रहे लक्ष्मण ने इसका विरोध करते हुए कहा कि टीम से पैमाइश के लिए कोर्ट का आदेश है न हीं उन्हें कोई नोटिस दिया गया है।
नापी रोकने पर जमकर पीटा
खेत की नापी रोकने पर दूसरे पक्ष वाले नाराज हो गए और रमेश यादव उर्फ खंजाटी ने बेटों और परिजनों के साथ लक्ष्मण यादव पर हमला कर दिया। उसे बचाने पहुंची बेटी कविता यादव और मिठ्ठू यादव को भी पीटा। उन पर फावड़े से हमला बोल दिया। समर्थन में आए लोगों ने लाठी, डंडे, पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस और राजस्व विभाग वाले भी भाग पड़े
लक्ष्मण के सभी परिवार के लोग खेत में लहूलुहान पड़े थे और आरोपी मौके से फरार हो गए। हालत बिगड़ती देख पुलिस और राजस्व टीम के लोग भी वहां से चल दिए। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा फोर्स के साथ पहुंचे। सभी को दीनदयाल अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं दी गई। शिकायत पत्र मिलते ही पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी।