गाजियाबाद। जिले के आरडीसी में आदित्य वर्ल्ड बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगने की सूचना है। घटना के बाद कई लोग तेजी से नीचे की तरफ भागने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने में जुट गई।
दमकलकर्मियों का कहना है कि बिल्डिंग की छत पर कूड़े के ढेर में आग लगी थी, लेकिन धुआं डक्ट से नीचे आ गया जिससे अफरातफरी मच गई। आग पर काबू पा लिया गया है।
सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक, बिजली के तारों में आग लगी है, जिससे हर फ्लोर पर मुख्य आपूर्ति वाले तार जल गए। इसकी वजह से प्रत्येक फ्लोर में धुआं होने से पैनिक हो गया। नौ मंजिला आदित्य कॉरपोरेट हब बिल्डिंग का नाम है। पुलिस और दमकल का कहना है कि करीब 100 लोग आग लगने के बाद निकाले गए हैं। कुछ लोगों को सीढ़ियां लगाकर भी निकाला गया है। धुआं की वजह से दम घुटने पर सात लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
बिल्डिंग में ही ऑफिस है। आग की सूचना पर जीएसटी ऑफिस से तुरंत अपने ऑफिस पहुंचे। कई लोगों को निकाला गया है। – प्रमोद पांचाल, सीए
बिल्डिंग के नीचे हमारी दुकान है। आग लगने पर लोग तेजी से नीचे की तरफ आए। हमलोग भी बाहर आकर देखा तो हर तरफ अफरातफरी मची थी। – प्रदीप शुक्ला, व्यापारी