उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवती का शव उसके मकान की छत पर मिला। पुलिस ने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर और हाथ की नसें काटकर हत्या की गई थी। उसने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
छत पर अकेली सो रही थी ज्योति, सुबह खून से लथपथ मिला शव
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, कोल्हुवा गांव निवासी ज्योति (24) रविवार रात घर की छत पर बने कमरे में सो रही थी, जबकि परिजन मकान के बगल में स्थित दूसरे घर में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब ज्योति देर तक सोकर नहीं उठी, तो परिजन छत पर गए, जहां ज्योति का खून से लथपथ निर्वस्त्र शव पड़ा मिला।
गला रेता, नसें काटीं… अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
श्रीवास्तव के अनुसार, ज्योति के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था और उसके दोनों हाथ की नसें काट दी गई थीं। उन्होंने बताया कि ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना के सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।