हरियाणा का सोनीपत जिला लगातार अपराधियों की मन पसंदीदी जगह बनती हुई और ऐसे में सोनीपत जिले में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सोनीपत को हरियाणा की अपराध की राजधानी कहे तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
आज भी सोनीपत नरेला रोड पर स्तिथ किरण पेट्रोल पंप पर कार्यरत कैशियर विनोद पेट्रोल पंप से 8 लाख रुपए कैश लेकर बैंक के लिए निकाला तो उसके पीछे से सेंट्रो कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी बाइक के सामने गाड़ी रोक कर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उससे आठ लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। वारदात की सूचना जिले के पेट्रोल पंप संचालकों में आग की तरह फैल गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस के साथ साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गए।