पटना:बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इस बीच, एक बड़ी खबर सामने आ रही है – एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इसको लेकर उनके बहनोई और जमुई से सांसद अरुण भारती ने बयान दिया है कि अगर पार्टी का आदेश हुआ तो चिराग बिहार विधानसभा चुनावी रण में उतर सकते हैं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, “बिहार की जनता चिराग पासवान को देखना चाहती है और अगर पार्टी के कार्यकर्ता और नेतृत्व चाहेंगे तो वह चुनाव लड़ सकते हैं।”
केंद्रीय राजनीति से राज्य की ओर वापसी की तैयारी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान ने संकेत दिया था कि वह केंद्र की राजनीति से राज्य की ओर रुख करना चाहते हैं। उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई थी। अब अरुण भारती के इस बयान से यह संभावना और मजबूत हो गई है।
“बिहार हमेशा चिराग की प्राथमिकता रही है”
अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान की राजनीति का केंद्र हमेशा बिहार रहा है। उन्होंने अपने हर निर्णय में बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर एनडीए गठबंधन में अन्य दल समर्थन करते हैं, तो चिराग विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।