मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति के ऊपर कार चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने वाली दगाबाज पत्नी और बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को घटना के एक महीने बाद गिरफ्तार किया है। महिला के तीन बच्चे हैं। पुलिस घटना को हिट एंड रन का केस मानकर चल रही थी। लेकिन सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने मामले को हत्या की कोशिश में दोनों को गिरफ्तार किया है।
ये है पूरा मामला
ग्वालियर शहर में झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवंदनी चौराहे पर 21 मार्च को ब्रेजा कार एक युवक को अपनी चपेट में लेते हुए 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई थी। घायल युवक अनिल पाल जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ तो सीधे SP ऑफिस पहुंचा और उसने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर मेरी जान लेने की कोशिश की है। पहले पुलिस इस घटना को हिट एंड रन का केस मानकर चल रही थी लेकिन CCTV फुटेज चेक करने और जांच पड़ताल करने के बाद खुलासा हुआ कि फरियादी पत्नी पीड़ित पति अनिल की जान लेने की कोशिश की गई थी। वारदात के बाद पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई थी । जिसे आज एक महीने बाद खोज निकाला और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां दोनों को जेल भेज दिया गया है।
दरअसल तारागंज स्थित घर पर ही स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले अनिल पाल की शादी साल 2016 में टेकनपुर की रजनी पाल से हुई थी, दोनों के दो बच्चे, एक बेटा एक बेटी हैं। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था फिर अचानक रजनी आए दिन विवाद कर मायके जाने लगी, जिससे अनिल को शक हुआ तो जानकारी जुटाने पर उसे पता चला कि रजनी का मायके के पड़ोसी मंगल सिंह कुशवाह के साथ शादी से पहले से अफेयर चला आ रहा है। 20 मार्च के दिन रजनी पेट दर्द का बहाना लेकर जौरासी गांव में इलाज करने की बोलकर घर से निकली थी जब शाम 6 बजे तक वो वापस नहीं लौटी तो अनिल बस स्टैंड जा पहुंचा। जहां उसने रजनी को उसके प्रेमी की नीली रंग ब्रेजा कार से उतरते हुए देखा तो अनिल ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह कुशवाह ने उसके ऊपर कार को चढ़ा दी और करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गया। गंभीर घायल हालत में अनिल को राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से डिस्चार्ज होते ही अनिल SP ऑफिस पहुंचा जहां उसने पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर उसे जान से मारने का आरोप लगाते हुए घटना का CCTV सौंपा था।