मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने बेटी और पिता के रिश्ते को कलंकित कर दिया है।आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेरठ शहर के रेलवे रोड क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाले 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी लड़की का सौतेला पिता है। पीड़ित बच्ची के परिवार वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया गया।
इन धाराओं के तहत हुआ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ ‘पॉक्सो’ अधिनियम (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।