बिहार के बेगूसराय जिले से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर मामूली विवाद में एक सफाई कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
गोली मारने का लाइव फुटेज भी सामने आया
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक का है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर-38 निवासी अजीत महतो (35) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अजीत कुमार सभी क्लीनिक पर जाकर कचरा उठाने का काम करता था। शुक्रवार को वह एक निजी क्लीनिक में गया और वहां के डॉक्टर से अपना बकाया पैसा मांगा। इसके बाद क्लीनिक के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने उसको छोड़ दिया। वहां से छूटने के बाद जब युवक घर लौट रहा था तभी चार-पांच अपराधियों ने उसको गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। गोली मारने का लाइव फुटेज भी सामने आया है।
इलाके में फैली सनसनी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का आरोप है कि निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने ही युवक हत्या करवाई है। इस घटना से नाराज परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान निजी क्लीनिक के स्टाफ ने कहा कि मृतक अजीत सीसीटीवी फुटेज देखने पहुंचा था। वह कहने लगा कि मेरी बाइक चोरी हो गई है। लेकिन डॉक्टर ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद हमने पुलिस को बुलाया था।