मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में स्कूल वाहन पर पथराव की घटना सामने आई है जिसमें बैठे छात्र भी घायल हुए हैं। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चे स्कूल वाहन में बैठे थे, इस दौरान चलते वाहन पर पथराव हो गया जिससे वाहन के शीशे टूट गए और बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खजुराहो में होली सोल कॉन्वेंट हाई स्कूल की बस पर पथराव की घटना सामने आई है। दोपहर करीब 11:30 बजे स्कूल बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मंजूनगर में कुछ बच्चों को उतारने के बाद तीन नाबालिग युवकों ने बस पर पत्थर फेंके। इस पथराव में वाहन का शीशा टूट गया और दो बच्चे घायल हो गए। इनमें एक 9 वर्षीय बच्चे के कान में और दूसरे बच्चे के हाथ में चोटें आई है।
पथराव और घटना के समय वाहन में कक्षा 3 से 6 तक के कुल 8 बच्चे सवार थे। इनमें से तीन मंजूनगर, चार बजरंगगढ़ और एक खजुराहो पुलिस कॉलोनी का बच्चा था। बस चालक शुखलाल हरिजन ने बताया कि हमलावर गिट्टी पर बैठे थे और पत्थर मारकर तुरंत भाग गए। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने किट्टू रंगरेज, फरदीन खान और एक अन्य नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है।
स्कूल संचालक के पुत्र आशुतोष मिश्रा के अनुसार, पथराव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे थे। हालांकि पुलिस जांच और मामले की हकीकत में आमने आया कि यह कोई हमला नहीं खेल-खेल में पत्थर गाड़ी (स्कूल वैन) में लग गया था।