बिहार के जहानाबाद से रूह कंपा देने वाली घटना की खबर सामने आई है, दरअसल यहां चाचा-चाची के यातनाओं से तंग आकर एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं इस घटना से मृतक किशोरी के माता-पिता सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के भुवन बिगहा गांव की है। घटना के संबंध में मृतका के माता-पिता ने चाचा-चाची पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों उसके साथ गलत तरीके से पेश आते थे और मारपीट करते थे। इस बात से आहत होकर उनकी बेटी ने अपनी जान दे डाली। साथ ही उन्होनें बताया कि वह दोनों पति पत्नी दिव्यांग है और एक छोटी-सी दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।







