नई दिल्ली में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई और आरोपी अभी तक फरार है। पुलिस को किसी अज्ञात व्यक्ति से फोन कॉल के जरिए हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। युवती का शव जीटीबी एनक्लेव के पास एक गली में पड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान और घटना के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार जब घटना की जानकारी दी गई तो फोन करने वाला व्यक्ति मौके पर नहीं था। पुलिस ने बताया कि युवती की उम्र करीब 20 साल के आसपास हो सकती है लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मामले की तहकीकात की जा सके।
हत्या के पीछे के कारणों की जांच
प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह संदेह है कि क्या युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी। पुलिस यह भी जांच रही है कि क्या हत्या घटनास्थल पर ही की गई थी या फिर कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया। फिलहाल पुलिस मर्डर एंगल पर ध्यान केंद्रित कर रही है।