भागलपुर: बिहार में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान नाकरस के तहत करीब दस करोड़ रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।
एक व्यक्ति हिरासत में
मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के समादेष्टा असीम कुल्लू ने सोमवार को यहां बताया कि किसी ट्रेन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थों को कटिहार ले जाने की सूचना पर आरपीएफ ने स्थानीय राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के सहयोग से 13034 कटिहार- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी के दौरान एक जेनरल बोगी से 2.115 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। उन्होंने बताया कि मौके पर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है।
असीम कुल्लू ने बताया कि जीआरपी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है। वहीं, जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई गई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत मालदा मंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने और मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल 24 घंटे मुस्तैद हैं।