मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कोतवाली क्षेत्र के गुलशन नगर में एक 18 वर्षीय बालक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में परिजनों ने दुकान संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार संजय नगर निवासी साद पिता रफीक (18) की करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि साद गुलशन नगर स्थित फुटवेयर दुकान पर पिछले 3 वर्षों से काम कर रहा था।
सोमवार को दुकान पर संचालक ने उसे बिजली के तार जोडऩे का कहा था, जिससे उसे जोर का झटका लगा। परिजनों ने नाराजगी जताई कि साद को इलेक्ट्रिक का कोई काम नही आता था, दुकानदार को उस से काम नहीं कराना था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।