बिहार में मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया। व्यवसायी को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम अपराधियों ने कॉमर्स कॉलेज के समीप बुधमा लखराज, वार्ड संख्या 12 निवासी मुर्गा व्यवसायी मोहम्मद फैजान को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जननायक कर्पूरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व कुछ युवक फैजान की दुकान पर मुर्गा खरीदने पहुंचे थे और इसी दौरान रुपए मांगने के दौरान उनके बीच विवाद हुआ था। इसके बाद रविवार को बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने फैजान को गोली मारकर घायल कर दिया। मामले की छानबीन की जा रही