राजस्थान के सिरोही जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने सवा साल के जुड़वां बच्चों को जहर देकर मार डाला और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
सिरोही जिले के शिवगंज इलाके में रहने वाली रेखा नाम की महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस की जांच में पता चला कि रेखा अपने सवा साल के जुड़वां बेटों, पूर्वांश और पूर्वित से परेशान थी। उसने पहले दोनों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया और बाद में खुद भी जहर खा लिया।
रेखा के पति योगेश छींपा महाराष्ट्र में सिलाई का काम करते हैं जबकि रेखा अपनी मां के पास पाली जिले के सेवाड़ी में रह रही थी।
मरने से पहले रेखा ने बताई अपनी वजह
पुलिस ने रेखा का अस्पताल में इलाज के दौरान बयान लिया। रेखा ने कहा कि वह अपने बच्चों की देखभाल करते-करते परेशान हो चुकी थी। इसी कारण उसने दोनों बेटों को मारने और खुदकुशी करने का फैसला किया। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए रेखा ने अपनी मां को सामान लाने के बहाने बाहर भेज दिया।
मां के घर से जाते ही उसने दोनों बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद खुद भी वही जहर खा लिया।