नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स मतदान करने के योग्य होंगे। इस लिस्ट में पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर के वोटर्स की संख्या का भी विवरण दिया गया है।
वोटर्स की संख्या और वर्गीकरण
– पुरुष वोटर्स: 83,49,645
– महिला वोटर्स: 71,73,952
– थर्ड जेंडर वोटर्स: 1,261
यह आंकड़े दर्शाते हैं कि दिल्ली में पुरुष और महिला वोटर्स के बीच का अंतर कम है, और थर्ड जेंडर समुदाय का भी मतदान में भागीदारी है।
वोटर लिस्ट विवाद के बीच जारी
दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर कुछ विवाद खड़े हुए हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि बीजेपी ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए अर्जियां दाखिल की हैं। उनका दावा था कि यह बीजेपी का साजिशी कदम था, ताकि कुछ खास लोगों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर किया जा सके।