दिल्ली के जानकीपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां एक 24 साल की महिला की लाश उसके घर के बेडरूम से मिली। महिला का नाम दीपा है और उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी। घटना के बाद से उसका पति धनराज फरार है। दीपा और धनराज का एक दो साल का बच्चा भी है, जो इस समय अपने मामा के घर पर रहता है।
दीपा की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया है। मृतका के पिता अशोक चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से आखिरी बार 19 दिसंबर को फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका फोन बंद आ रहा था। उन्हें आज सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।