दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम पुनीत खुराना है जिसकी 2016 में शादी हुई थी और अब तलाक का मामला चल रहा था। परिवार का आरोप है कि पुनीत ने अपनी पत्नी से परेशान होकर यह कदम उठाया।
पुनीत ने अपनी पत्नी से आखिरी बार फोन पर बात की थी जो 31 दिसंबर की रात तीन बजे हुई। दोनों के बीच व्यापारिक मामलों को लेकर चर्चा हो रही थी। इस बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है। पुलिस इस मामले में व्यापारिक घाटे को लेकर भी जांच कर रही है। पुनीत और उसकी पत्नी का एक बेकरी का कारोबार था लेकिन तलाक की वजह से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी का कहना था कि तलाक का मतलब यह नहीं है कि उसे कारोबार से अलग कर दिया जाए।
पुनीत के परिवार का आरोप
पुनीत के परिवार का आरोप है कि पत्नी ने इस आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग अपने रिश्तेदार को भेजी थी। पुलिस ने पुनीत का फोन रिकवर कर लिया है और पूछताछ के लिए पत्नी को बुलाया है। हालांकि पुलिस ने अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है और मामले की जांच जारी है। पुनीत के परिवार का कहना है कि उसकी पत्नी और उनके परिवार ने उसे इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या की।
इस बीच यह भी खबर आ रही है कि पुनीत ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके माता-पिता द्वारा किए गए उत्पीड़न का जिक्र किया है। पुलिस अब इस वीडियो और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।