पटना: बिहार में अपराधियोें के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। हौसला बुलंद अपराधी सरेआम तांडव मचा रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर मासूम लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी क्रम में ताजा मामला राजधानी पटना से आया है जहां, अपराधियों ने एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पाटलीपुत्र निवासी विनय कुमार दास के रूप में की गई है। वे मूल रूप से झारखंड के हजारीबाग जिले के रहने वाले थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच के पीछे वाले गेट के पास बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आये। इस दौरान किसी बात को लेकर विनय कुमार दास के साथ उनका विवाद हो गया। उनहोंने विनय के साथ मारपीट शुरू कर दी। तभी विनय जान बचाकर भागने लगा तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। जिससे घायल हो विनय जमीन पर गिर गया। अपराधी मौके से फरार हो गए। आननफानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। पुलिस घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला रही है, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।