भारत की जनता को संविधान और कानून पालन करने वाली पुलिस चाहिए जब हम में से कोई पुलिस की खाकी वर्दी पहननता है तो वो संविधान और कानून का पालन करते हुए क़ानून की रक्षा करने की कसम खाता है I कुछ पुलिस कर्मी व अधिकारी , अपराधियों व कानून तोड़ने वालों के इशारे पर नाचने लगते हैं और कानून की रक्षा के वजाय अपराधियों की रक्षा करने लग जाते हैं I तो हमारा शर्म से सर झुक जाता है I पुलिस के नाक के नीचे अपराधी खुलेआम अपराध करते हैं I कालाबाजारी, जुआ , शराब , चोरी , लूटपाट , नशीले पदार्थों के काले धंधे सरेआम होते हैं परंतु हमारी पुलिस, जिसने खाकी पहनते समय, संविधान और कानून पालन करने की खसम खाई थी, अंजान बनी रहती है I ये बड़े ही दुर्भाग्य और शर्म का विषय है I
1. जनलोक इण्डिया टाइम्स को, सूचना सूत्रों और स्थानीय लोगों से सूचनाएं मिलीं थीं कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली जाफराबाद पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मौजपुर कालोनी में शिवमंदिर गली की एक दुकान से अवैध एल.पी.जी. गैस की कालाबाजारी का खतरनाक धंधा बड़ी मात्रा में कई सालों से किया जा रहा है I
2.यह एल.पी.जी. गैस के सिलिंडरों का भण्डारण, गैस रिफिलिंग, गैस कालाबाजारी की अवैध और खतरनाक गतिविधियाँ मौजपुर की शिवमंदिर गली की एक प्रापर्टी की दुकान से की जा रही हैं I
3.प्रापर्टी न० बी-37 में स्थित एक दुकान और गोदाम में एलपीजी गैस से भरे सिलिंडरों का भण्डारण, बड़े सिलिंडरों से छोटे सिलिंडरों और बड़े सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग करके, एलपीजी गैस की बड़ी मात्रा में चोरी और कालाबाजारी की जा रही है I
4.जानकारी करने पर पता चला कि योगेंदर उर्फ़ छुट्टू उर्फ़ छोटेलाल नामक व्यक्ति अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर, अवैध गैस चूल्हे रिपेयरिंग की दूकान की आड़ में अवैध एल.पी. जी. गैस से भरे सिलिंडरों का भण्डारण और रिफिलिंग करके चोरी की गैस की कालाबाजारी कई सालों से कर रहा है I
5.स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कथित एलपीजी गैस सिलिंडरों का भण्डारण, गैस रिफलिंग और कालाबाजारी का, बड़ी मात्रा में यह खतरनाक अवैध धंधा, जाफराबाद पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत मौजपुर कालोनी की रिहायशी वस्ती- शिव मंदिर गली में, योगेंदर उर्फ़ छुट्टू उर्फ़ छोटेलाल नाम का व्यक्ति खुलेआम धड्हल्ले से कर रहा है I
6.जनलोक इंडिया टाइम्स की टीम को सीक्रेट जाँच-पड़ताल के दौरान कुछ जागरूक स्थानीय लोगों ने, अपनी पहचान को गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि कथित दुकान पर कई सालों से योगेंदर उर्फ़ छुट्टू उर्फ़ छोटेलाल नामक व्यक्ति, गैस सिलिंडरों का भण्डारण, रिफिलिंग और गैस की कालाबाजारी पुलिस और एम.सी.डी. की भ्रष्ट मिलीभगत से खुलेआम कर रहा हैI
7. कई बार शिकायतें की गईं परन्तु पुलिस और एम. सी. डी. की भ्रष्ट मिलीभगत के चलते पुलिस और एम.सी.डी. वालों ने कोई कारवाही नहीं की I
8. इस खतरनाक कालाबाजारी की हैरतअंगेज जानकारी के बाद जनलोक इंडिया टाइम्स की टीम ने मजबूत साक्ष्य जुटाने के लिए नकली ग्राहक बनकर बहुत सारे ऑडियो, विडियो और फोटोज के रूप में साक्ष्य इकठ्ठे किये I
9. स्ट्रिंग प्रक्रिया के दौरान कथित योगेंदर उर्फ़ छुट्टू, छोटेलाल ने गैस का रेट 110 रुपये प्रति किलो बताया और हमारा सिलिंडर बड़े सिलिंडर में से भर दिया – बातचीत की विडियो हम आपको दिखा रहे हैं विडियो देखे :…….
10. आगे हमारे रिपोर्टर ने नकली ग्राहक बनकर, बड़ी मात्रा में गैस सिलिंडर खरीदने के बारे में पूछा तो इस व्यक्ति ने कहा लास्ट आपको 1300 रुपये प्रति सिलिंडर के रेट से जितने सिलिंडर चाहिए आपको मिल जायेंगे इस विडियो को हम दिखा रहे हैं विडियो देखें:
11. दूसरे दिन हमारे रिपोर्टर ने नकली ग्राहक बनकर कालाबाजारी के तहत 15-20 सिलेंडर प्रति सप्ताह लगातार खरीदने के लिए डील की बात की, तो यह व्यक्ति तैयार हो गया और इस व्यक्ति ने कहा कि आपको लगातार जितने भी सिलिंडर चाहिए मेरे पास हमेशा उपलब्ध रहते है, सिलिंडर सप्लाई में भविष्य में कोई शिकायत नहीं मिलेगी ; इस बातचीत का ऑडियो रेकोडिंग सुनवा रहे हैं सुनिए ऑडियो रिकॉर्डिंग:
12. ऑडियो, विडियो और फोटोज के समस्त प्रत्यक्ष और मजबूत साबुत जुटाने के बाद जन हित में, पुलिस स्टेशन जाफराबाद में एल.पी.जी. के इस खतरनाक अवैध धंधे और कालाबाजारी की शिकायतें दर्ज कराई लेकिन भ्रष्ट सांठ-गांठ के चलते पुलिस ने इस व्यक्ति और इस खतरनाक गतिविधियों के खिलाफ कोई करवाई नहीं की I
13. बीट हेड कोन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह और एरिया एस आई खुलकर इस व्यक्ति का बचाव करने लगे और इन्होने एक साल से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कारवाही नहीं होने दी I गुप्त सूत्रों ने बताया कि कथित बीट हेड कोन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह इस खतरनाक कालाबाजारी के धंधे में अवैध महीना बंदी उगाई के अलावा साझेदारी हिस्सा भी लेता है I
14. स्थानीय विश्वसनीय सूत्रों से यह भी संज्ञान में आया कि यह कथित योगेंदर उर्फ़ छुट्टू, उर्फ़ छोटेलाल अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर, इसी दुकान से, गैस कालाबाजारी के अलावा अन्य खतरनाक अवैध कारोवार भी कर रहा है I पुलिस से भ्रष्ट मिली भगत के कारण जाफराबाद थाने की पुलिस जानबूझकर कोई कार्यवाही नहीं करती है I
15. स्थानीय सूत्रों से यह भी सज्ञान में आया कि बीट हेड कोन्स्टेबल गजेन्द्र सिंह की भ्रष्ट क्षत्र छाया में ये कथित व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खतरनाक अवैध धंधों को खुलेआम धडहल्ले से कर रहा है और गुंडागर्दी भी कर रहा है I
16. जनहित में, दिल्ली पुलिस के सम्बंधित सीनियर अधिकारीयों से गुजारिश है कि संज्ञान लेते हुए वे इस कथित खतरनाक अवैध गतिविधियों को तुरंत बंद कराएँ और संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही के आदेश देते हुए एक्शन लें ऐसी आशा की जाती है I