रूड़कीः उत्तराखंड के रूड़की में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का पर्दाफाश किया है। दरअसल, रूड़की की कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला में कुछ दिन पहले हुई महिला की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। वहीं, हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी महिला कर्ज तले दबी थी और उसने पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए ब्याज पर पैसे देने वाली महिला रेखा को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से ज्वेलरी और नगदी बरामद की है।
आपको बता दें कि बीती 25 नवंबर को सत्ती मोहल्ला में 55 वर्षीय महिला रेखा का शव घर के अंदर लहूलुहान स्थिति में मिला था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसके साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर सबूत जुटाए थे। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि मृतका रेखा ब्याज पर रुपए देती थी। आरोपी रुबीना जो कि मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती है। रुबीना का पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला रुबीना ने मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे उधार लिए थे। आरोपी महिला छह साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने का काम करती थी। इसी बीच आरोपी महिला रुबीना लोन का पैसा वापस न कर पाने के कारण परेशान थी। इस कारण उसने रेखा की हत्या कर महिला के घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर फरार हो गई।
वहीं, इस मामले में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच में संदिग्ध रुबीना का नाम सामने आया। इसके चलते पूछताछ के दौरान रुबीना ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला से नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस टीम द्वारा 72 घंटे के भीतर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने पर एसएसपी ने टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।