अरवल: बिहार के अरवल जिले में गुरुवार देर शाम एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सोन नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दो महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विरेंद्र महतो के बेटे रविप्रकाश की शादी थी। रिश्तेदार बारात में पटना जा रहे थे। परिवार के सभी सदस्य एक ही कार से दानापुर जा रहे थे। इसी दौरान प्रसादी इंग्लिश नहर मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर सोन नहर में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतकों की पहचान गया जिले के बोधगया के बकरौर गांव निवासी परमानंद कुमार, उनकी पत्नी सोनी कुमारी, एक वर्षीय बच्ची तन्नु कुमारी एवं अरवल जिले के महेंदिया थाना के कामता गांव निवासी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई। घायलों में बिथरा गांव निवासी नवनीत कुमार, बैजयंती देवी एवं सविता देवी शामिल हैं।
इधर, घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी लोग खतरे से बाहर हैं। वहीं मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया