कोटाः राजस्थान के कोटा स्थित एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के 42 वर्षीय शिक्षक की रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो दिन पहले उन्होंने अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। लैंडमार्क सिटी के ‘पैराडाइज रेजीडेंसी’ निवासी हेमंत चौधरी शहर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान ‘नर्चर क्लासेस’ में शिक्षक थे।
कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि चौधरी ने बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे लैंडमार्क सिटी स्थित अपने फ्लैट में दुपट्टे का इस्तेमाल कर पंखे से कथित तौर पर फांसी लगा ली, हालांकि उनके परिवार के सदस्य समय रहते कमरे में पहुंच गए और उन्हें नीचे उतार लिया। भारद्वाज ने बताया कि चौधरी के कान और नाक से खून बह रहा था और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिनों तक उनका इलाज हुआ लेकिन रविवार तड़के चार बजे उनकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है तथा आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।