हापुड़: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के मुंह पर चोट के निशान और उसके साथ कुछ कपड़े मिले हैं। घटना की जानकारी उस समय हुईं जब लोग सुबह लोग घर से निकल कर अपने खेत की तरफ जा रहे थे। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने के लिए आसपास के इलाके में सूचना दी। लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
महिला नहीं हो सकी शिनाख्त
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने घटना कर जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित एटीएमस कॉलेज के पास हाईवे किनारे एक सूटकेस में महिला का व मौजूद है। सूचना के बाद वह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को सूटकेस से बाहर निकाल। जांच के दौरान पता चला कि महिला के चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं। सूटकेस से कुछ कपड़े भी बराबर हुए हैं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा स्थानीय लोगों की मदद से महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। अंदेशा है कि महिला की हत्या के बाद किसी वाहन से लाकर शव को यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा कि आखिर महिला की हत्या के पीछे की क्या वजह रही है।
घटना पर बोले एएसपी
एएसपी ने बताया थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में सूटकेस में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला के पैर में एक बिछुआ मिला है लेकिन अभी तक कोई पहचान का चिन्ह नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।