दिवाली के दिन फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में एक पीड़ित परिवार के घर में घुसकर अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार का बच्चा दिवाली पर पटाखे चला रहा था जहां अल्पसंख्यक समुदाय ने मारपीट की। घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
50-60 लोगों ने घर के ऊपर पत्थरों से किया हमला
पीड़ित परिवार की बेटी ने बताया कि भाई घर के बाहर पटाखा फोड़ रहा था। जिसके कारण पड़ोस में रहने वाला विशेष अल्पसंख्यक परिवार का लड़का बाहर आया और कुर्सी से हमला कर दिया। उनके पिता को भी थप्पड़ मारा। इसके बाद मोहल्ले के 50-60 लोगों ने घर के ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया। हमारा मुख्य दरवाजा भी तोड़ दिया। जब हम सब ने घर के अंदर जाकर दरवाजे को बंद कर दिया, अपना बचाव करने के लिए तो इन्होंने पहले तो बाहर से दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। उसके बाद घर के अंदर घुसकर हम पर फिर से हमला कर दिया और मेरे साथ बदतमीजी की। अब पीड़ित परिवार ने अपने घर के बाहर इस घटना से परेशान होकर मकान बेचने का पोस्टर लगा दिया है। जिस पर साफ लिखा है कि यह मकान बिकाऊ है। लेकिन मन से नहीं मजबूरी से।
तो वहीं पीड़ित परिवार के मुखिया दुर्गा प्रसाद कहते हैं कि यहां हिंदुओं का कोई नही। ना भजन कीर्तन करने देते हैं। त्यौहार नहीं मना सकते। समय-समय पर धमकियां मारपीट झगड़ा किया जाता है। बेटे द्वारा एक पटाखा चलाने पर पड़ोस में रहने वाले विशेष अल्पसंख्यक परिवार ने हमला कर दिया। मेरी बेटी और पत्नी पर भी हमला कर दिया।
यहां का माहौल बहुत खराब होता जा रहा
पड़ोस में रहने वाले रवि ने बताया कि वह यहां बचपन से रह रहे थे यहां का माहौल बहुत खराब होता जा रहा है। उनके परिवार के साथ भी विशेष अल्पसंख्यक परिवारों द्वारा मारपीट की गई थी। बहन के साथ भी बदतमीजी छेड़छाड़ की गई थी। अब उन्होंने अपना मकान यहां किराए पर देकर कहीं और रहते हैं।
तो वही जब पुलिस से इस विषय में जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने यह कि पीड़ित परिवार की बेटी ने शिकायत दी है।जिसमें उन्होंने पड़ोस में रहने वाले विशेष अल्पसंख्यक परिवार द्वारा डंडे और ईंटों से हमले की बात लिखी गई है।साथ ही घर के अंदर घुसकर छेड़छाड़ की बात भी लिखी गई है। शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी की फुटेज लेकर आगे की जांच शुरू करती है।