गाजियाबाद के इंदिरापुरम में दीपावली की रात भीषण आग लग गई। ज्ञान खंड – तीन में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग फुटवियर शॉप से शुरू हुई और फ्लैट तक पहुंच गई। इंदिरापुरम थाना पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली कराया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक में भी लगी आग
इंदिरापुरम के अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित जीएच- 7 सोसायटी के एक फ्लैट में भी आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल पुलिस ने पानी फेंककर आग पर काबू पाया। आग लगने की यह घटना जीएच-7 सोसायटी के 3-बी टावर में हुई थी। इसके अलावा नंदग्राम थानाक्षेत्र में एक टावर में आग लगने की सूचना पर दमकल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया।
स्वाहा हो गया दो मंजिला शोरूम
गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल के मुताबिक इंदिरापुरम में आग लगने की सूचना रात में करीब नौ बजे मिली थी। सूचना पाते ही दमकल की आधा दर्जन गाडियां मौके पर पहुंच गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग जूते के एक दो मंजिले शोरूम में लगी थी। शोरूम के ऊपर फ्लैट में रह रहे लोग आग में फंस गए थे। फायर फाइटर्स ने सभी लोगोंं को सुरक्षित बाहर निकाला। जूते का शोरूम पूरी तरह से चल गया।