रोहतक: करवा चौथ के दिन दिल्ली के नांगलोई क्षेत्र से लापता हुई 20 वर्षीय युवती का शव रोहतक जिले के मदीना गांव में खेतों में दबा हुआ मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस दो आरोपियों को लेकर मौके पर पहुंची थी। हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया है। साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर रोहतक एफएसएल टीम को भी बुलाया गया । इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं इस मामले में रोहतक पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। कहा मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।
वहीं मदीना गांव के लोगों ने बताया कि जब उन्हें खेतों में शव दबे होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस खुदाई कर शव को निकल रही थी। वहीं बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी युवकों की निशानदेही पर शव बरामद हुआ है। उनका युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है।