हरियाणा में आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। यमुनानगर में साइबर क्राइम की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मेरा ATM कार्ड गुम हो गया था, जिसको बंद करवाने के लिए 27.09.2024 को टोल फ्री नंबर पर कॉल किया था, जिसने मेरी कस्टमर आई डी व OTP पूछकर धोखाधड़ी कर उसके खाता से 46000/रुपये निकाल लिए है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान कविता राय पत्नी सुरेंदर राव, सागर राव पुत्र सुरेंदर राव वासियान संगम बिहार दिल्ली व हिमांशु कुमार पुत्र हीरा प्रसाद वासियान ओखला इंडस्ट्रियल स्टेट दक्षिणी दिल्ली तथा दिलशाद उर्फ राजा पुत्र मो. सजाद वासी तुगलकाबाद एक्सटेंसन कालकाजी दक्षिणी दिल्ली के रुप में हुई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा दो आरोपियों का पुलिस रिमांड पर लिया गया। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की हैं कि अज्ञात नंबर का फोन न उठाएं। सोशल मीडिया पर आया कोई भी लिंक न खोले। क्योंकि इसी तरह के लिक से ऑनलाइन ठगी के ज्यादातर मामले प्रकाश में आए हैं।