एम्स ट्रामा में बृहस्पतिवार को पांच नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) शुरू किए गए। एम्स के निदेशक डा. एम श्रीनिवास ने इस नए ओटी ब्लाक का शुभारंभ किया। इससे एम्स ट्रामा सेंटर में ओटी की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इससे ट्रामा सेंटर में दोगुनी सर्जरी हो सकेगी। इससे हादसा पीड़ितों को इलाज में आसानी होगी।
ट्रामा सेंटर के प्रमुख डा. कमरान फारूकी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले ट्रामा सेंटर में 100 बेड बढ़े थे। इस वजह से ट्रामा सेंटर में बेड बढ़कर कुल 259 बेड हो गए। लेकिन ऑपरेशन थिएटर की कमी बनी हुई थी। पहले से ट्रामा सेंटर में छह ऑपरेशन थिएटर थे।
पहली मंजिल पर पांच नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर शुरू







