मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में 25 सालों से शासन कर रही भाजपा सरकार के पाप आम जनता को भोगने पड़ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार को गुना जिले के अल्पकालीन दौरे पर आए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश में नशा माफिया सक्रिय होने, बेटियों-महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढऩे और बेरोजगारी जैसी मुद्दों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए यह बात कही है।
पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की जनता को भी देखना चाहिए कि जिन लोगों को वह 25 सालों से वोट देती आ रही है। उन्होंने युवाओं को नशे की गर्त में ढकेलने, बेरोजगार बनाने और प्रदेश को बलात्कार प्रदेश बनाने काम काम किया है। जनता त्रस्त है तो सरकार मस्त है पटवारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी आइना दिखाते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पापों की सजा आम जनता को मिल रही है।
बता दें कि गुना से श्योपुर जाने के दौरान जीतू पटवारी का स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जिसके बाद उनलोगों ने जीतू पटवारी जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी नजर आए। पटवारी ने गुना जिले के कांग्रेस नेताओं ने संगठनात्मक गतिविधियों के अलावा ‘बेटी बचाओ और बेटी पढाओ’ अभियान के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है जीतू पटवारी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर जमकर निशाना साधा अब देखने वाली बात ये होगी बीजेपी इसका जवाब क्या देती है