चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारा झटका लगा है। इसको लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि अब देश और अधिक गड्ढे में जाएगा।
दरअसल बीकेयू नेता राकेश टिकैत को भी उम्मीद थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। टिकैत ने खुले तौर पर भले ही कांग्रेस के लिए वोट नहीं मांगा, लेकिन अंदरखाने कहीं न कहीं वह कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे, यही कारण है कि हरियाणा में जब बीजेपी की सरकार बनने वाली है, तो राकेश टिकैत भड़क उठे और बड़ा बयान दे दिया। टिकैत ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ इतनी नाराजगी के बाद भी अगर वह जीत जाती है, तो देश पूरा बिक जाएगा, देश गड्ढे में चला जाएगा।
टिकैत ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा है कि हरियाणा की जनता बीजेपी से इतनी नाराज थी, फिर भी उसी की सरकार बन रही है। पता नहीं यह कैसे हो जाता है।
हमें नहीं लग रहा है कि बीजेपी को जनता ने मौका दिया है, कुछ न कुछ इसमें घालमेल जरूर है। सरकार कैसे बनाने ही, इसके लिए हर संभव तरीके केंद्र इस सरकार को पता है। लोगों को कैसे तोड़कर सरकार बनानी है, यह गणित इस सरकार को अच्छी तरह आता है।