पानीपत : पानीपत जिले के जाटल रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी में घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे घर में रह रहे रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई। पुलिस, दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अंदर से बंद दरवाजे को तोड़ कमरों की आग बुझाई। जिस कमरे में फौजी का शव पड़ा था, उसमें आग नहीं लगी। इसमें धुआं भरा था।
आग लगने से सामान जलकर हुआ नष्ट
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह की है। दमकल विभाग लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि जाटल रोड की कृष्णा नगर कॉलोनी में चौधरी अस्पताल के सामने वाली गली के एक घर में आग की सूचना मिली थी। तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुख्य गेट का अंदर से ताला तोड़ा था। आवाजें लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो कमरों के दरवाजे तोड़कर जैसे-तैसे अंदर घुसे। पूरे घर में धुआं ही धुआं था। दो कमरों में सामान जलकर नष्ट हो गया। तीसरे कमरे में आग नहीं पहुंची थी।
फर्श पर मृत पड़ा मिला था रिटायर्ड फौजी
थाना मॉडल टाउन प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि करीब 50 वर्षीय रिटायर्ड फौजी नरेंद्र शर्मा फर्श पर मृत पड़ा मिला था। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। उसके लुधियाना में रहने वाले भाई को सूचना दे दी है। पड़ोसियों ने बताया कि नरेंद्र शर्मा किसी से नहीं मिलता था। पत्नी 10 वर्ष पहले उसे छोड़ गई थी। वह केवल खाने-पीने के चीजें लेने के लिए ही बाहर निकलते थे। किसी से बात नहीं करते थे।