डेहरी आन सोन: बिहार के रोहतास जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के संझौली थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान सोनी गांव निवासी दीपक कुमार (22) और सत्येंद्र कुमार (23) के रूप में की गई है, जबकि घायल युवक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह युवकों की टोली सेना में भर्ती हेतु फिजिकल तैयारी कर रहे थे तभी सोनी गांव के समीप आरा-सासाराम मार्ग पर दौड़ का अभ्यास कर रहे तीन युवकों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सासाराम-आरा पथ पर शव के साथ सड़क जाम कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, दुर्घटना में घायल प्रिंस कुमार को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है।