पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। बदमाश बेखौफ होकर खुलेआम चोरी, डकैती, अंधाधुंध फायरिंग और हत्या जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले का है,जहां बदमाशों ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं पर गोली चला दी, जिसमें एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
बस स्टैंड के पास चाय पीने के दौरान हुई घटना
जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार को देर रात मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास की है। घायल शख्स की पहचान पप्पू यादव के कार्यकर्ता साजिद महबूब खान के रूप में हुई,जो कि लाइन बाजार के मुन्ना मेडिकल में काम करता है। घटना के संबंध में सैयुब आलम ने बताया कि रात करीब 11 बजे पूर्णिया के बस स्टैंड समीप भानु बस स्टैंड के पास वो लोग चाय पी रहे थे। इस दौरान दो कारों में सवार होकर प्रमोद सिन्हा और मृत्युंजय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे। तभी वहां आकर मृत्युंजय गुप्ता ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। फिर उसके साथ आए प्रमोद सिन्हा ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। वहीं इस घटना में पप्पू यादव के कार्यकर्ता साजिद महबूब खान को गोली लग गई। गंभीर स्थिति में साजिद महबूब खान को मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
पप्पू यादव ने की घटना की निंदा
वहीं सांसद पप्पू यादव ने घटना की निंदा की है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।