फरीदाबाद। युवती को ब्लैकमेल करके करीब 35 लाख के गहने और 50 हजार हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपित अभिषेक (19) गांधी कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, 12 सितंबर 2024 को पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दी थी। बताया था कि उनकी अलमारी में करीब 35 लाख रुपये के गहने और 50 हजार की नकदी रखी थी। 10 सितंबर को चेक किया तो सारा सोना और रुपये गायब मिले।
वहीं, पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की गई। जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ित महिला की बेटी से एक आरोपित अभिषेक की दोस्ती थी। अभिषेक काफी समय पहले उनके घर आया था, जहां पर उसने अलमारी में रखे गहने और पैसे देख लिए।
इसके बाद अभिषेक उसकी बेटी से रुपये और गहनों की मांग करने लगा। नहीं देने की सूरत में उसके छोटे भाई को मारने की धमकी देता था। आरोपित ने करीब तीन महीने में बेटी को बार-बार ब्लैकमेल करके अलमारी से सारे गहने मंगवा लिए। उनकी बेटी ने जब यह बात पुलिस को बताई तो मामले में जबरन वसूली की धाराएं जोड़कर आगे की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने आरोपित अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित जुआरी है और अय्याशी करता है। इससे पहले भी एक युवती के साथ इसी प्रकार की वारदात करते हुए लाखों रुपये हड़पे थे, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इस मामले में आरोपित के साथ उसके अन्य साथी भी शामिल हैं। इनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है। आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनों की बरामदगी की जाएगी।