गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र के कुढ़िया गढ़ी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे उस समय हुआ जब एक फैक्ट्री के गेट पर मिट्टी में ट्रक के पहिए धंस गए।
ट्रक निकालने के दौरान क्रेन का हुड ऊपर उठने पर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे तार टूटकर क्रेन पर लगा, जिससे क्रेन में करंट आने से चालक चांद और फैक्ट्री मालिक शकील की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
कींचड़ में फंस गया था ट्रक
गगन एंक्लेव निवासी शकील (40 वर्ष) की वेव सिटी थानाक्षेत्र में कुड़ियागड़ी बंबे से भूडगड़ी बंबे के बीच फैब्रिकेशन की इको मैक फैक्ट्री है। शनिवार देर रात कीचड़ में ट्रक फंसने से शकील ने क्रेन बुलाई थी। फैक्ट्री के गेट के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है।
ट्रक को हटाने के दौरान क्रेन का ऊपरी हिस्सा लाइन की चपेट में आने से तार टूटकर क्रेन पर गिर गया। करंट लगने से क्रेन चालक मसूरी निवासी चांद और फैक्ट्री मालिक शकील की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बाहर खड़े शकील तार की चपेट में आए
जानकारी के मुताबिक क्रेन से हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर जब क्रेन से लगा तब उसमें करंट उतर आया। शकील ट्रक को हटवाने के दौरान बाहर ही खड़े हुए थे। वह टूटे हुए तार की चपेट में आ गए।