खेड़ली क्षेत्र के गांव समूची में महिलाओं को उस समय महंगा पड़ गया, जब अवैध रूप से शराब की बिक्री के विरोध में महिलाएं शराब कारोबारियों के बीच पहुंच गई । इस दौरान महिलाओं ने अवैध शराब की दुकान को बंद करने को लेकर विरोध जताया । तो अवैध शराब बेचने वालों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी और पत्थर भी फेंके, जिसमें एक महिला सीया पत्नी जगजीवन के सिर में गंभीर चोट आ गई ।
जाटव बस्ती में अवैध रूप से बेची जाती है शराब
जानकारी के मुताबिक गांव समूची के जाटव बस्ती में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का कहना है कि उनके घरों के पास दिन हो या रात हमेशा शराब की अवैध रूप से बिक्री की जाती है, जिसके कारण उनके घरों के पुरुष शराब पीकर घरों में उत्पात मचाते हैं और पैसे की बर्बादी करते हैं।
गजेंद्र, बीपी, सुनील सहित अन्य लोगों पर महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप
मामले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर मंगलवार रात्रि को काफी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो गई और शराब बिक्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी विरोध के दौरान अवैध शराब बेचने वाले सुनील, बीपी व गजेंद्र सहित अन्य लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया । जिसमें एक महिला के सिर में चोट आने पर गंभीर रूप से घायल हो गई । उधर ग्रामीणों ने चोटिल महिला को ठेका के सामने ही सड़क पर पड़े रहने दिया और पुलिस प्रशासन के आने के बाद ही उसे उठाने की बात कही।
इस दौरान ग्रामीणों ने ठेका और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । मामले की सूचना रात्रि करीब 9 बजे स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी गई । जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला सीया को जीप में अस्पताल लेकर पहुंची । जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सीया को हायर सेंटर रैफर कर दिया।
महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ थाने में कराया सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
उधर काफी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं भी अस्पताल पहुंच गई और वहां पर भी महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया । पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ग्रामीण अड़ गए । इस दौरान थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया और अवैध शराब बेचने वालों पर ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस के बीच सुलह हो गई और ग्रामीण मान गए । वहीं मामले में पीड़ितों द्वारा थाने में अवैध शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित कर दी है ।